img-fluid

विवादित स्थलों को स्वेच्छा से सौंपे मुसलमान, इसलिए हो रही मंदिर निर्माण की मांग: VHP

December 27, 2024

नई दिल्‍ली । विश्व हिंदू परिषद (World Hindu Council) ने गुरुवार को बताया कि आखिर वह कौन सी वजह है जिसके कारण हिंदू समुदाय(Hindu Community) द्वारा मुस्लिम स्मारकों(Muslim monuments) पर अधिकार का दावा किया जा रहा है और इसको लेकर अदालतों में याचिकाएं दायर की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं में इस बात को लेकर नाराजगी हो सकती है कि मुस्लिम समुदाय की ओर से अयोध्या, मथुरा और काशी में विवादित स्थलों को स्वेच्छा से हिंदुओं को नहीं सौंपा गया।

विहिप के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा, “1984 में एक धर्म संसद का आयोजन किया गया था। इसमें कहा गया था, ‘अयोध्या, काशी और मथुरा हमें दे दो और फिर अन्य मुद्दों पर कोई हलचल नहीं होगी। अब 2025 आने वाला है। 1984 में जो प्रस्तावित किया गया था, वह अभी तक लागू नहीं हो सका है। इसलिए, जो नाराजगी समाज में दिख रही है, वह शायद इसके प्रमुख कारणों में से एक है।”


उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। परांडे ने कहा, “पहले मोहन भागवत जी ने काशी और मथुरा के बारे में बात की थी और उनका (हालिया) बयान उसी संदर्भ में समझा जाना चाहिए।”

भागवत ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर हिंदुओं के विश्वास का विषय है, लेकिन नए मुद्दों को दैनिक आधार पर उठाना नफरत, द्वेष और शक के कारण अस्वीकार्य है। कुछ हिंदू धार्मिक नेताओं ने यह कहा कि संघ को हिंदू समाज को यह नहीं बताना चाहिए कि उसे क्या करना चाहिए। इस पर परांडे ने कहा, “हम संतों पर टिप्पणी नहीं करते।”

मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण पर परांडे

विहिप ने सरकार के मंदिरों पर नियंत्रण के मुद्दे पर भी बात की। परांडे ने बताया, “हम इस बारे में एक देशव्यापी जन जागरूकता अभियान 5 जनवरी 2025 से शुरू करने जा रहे हैं। इस अभियान का आह्वान विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में लाखों लोगों की एक विशेष और विशाल सभा हैंदव शंखारवम में किया जाएगा।”

संस्था ने एक मसौदा कानून भी तैयार किया है, जिसे मंदिरों को समाज को सौंपने और उनके प्रबंधन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए तैयार किया गया है। परांडे ने कहा कि पिछले सप्ताह संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिला और उन्हें यह मसौदा कानून सौंपा।

क्या है विहिप की मांगें?

विहिप ने मंदिरों को समाज को सौंपे जाने से पहले कुछ मांगों की सूची भी सार्वजनिक की है।

– मंदिरों और एंडोमेंट विभागों में सभी गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाना।

– पूजा, भोग और सेवा के कार्यों में केवल उन हिंदुओं को रोजगार देना जो इसका पालन करते हैं।

– ट्रस्ट बोर्ड और मंदिरों के प्रबंधन में किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ी व्यक्तियों की नियुक्ति पर प्रतिबंध।

– मंदिरों के अंदर और बाहर दुकानें चलाने के लिए केवल हिंदुओं को अनुमति देना।

– मंदिरों की भूमि पर किए गए सभी अतिक्रमण और गैर-हिंदू द्वारा की गई सभी निर्माणों को हटाना।

Share:

  • जब पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ खुलकर सामने आए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह

    Fri Dec 27 , 2024
    नई दिल्ली। अपने बिगड़ते और नाजुक स्वास्थ्य (Fragile health) के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का राजनेता 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के दौरान उस समय सामने आया जब उन्होंने अपने उत्तराधिकारी नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर सार्वजनिक चर्चा की गरिमा और प्रधानमंत्री कार्यालय की गंभीरता को कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved