img-fluid

‘मुस्लिम मुझे मारना चाहते हैं, FBI ने बताया’; कुरान जलाने वाली ट्रंप समर्थक ने हिंदुओं पर क्या कहा?

September 07, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की कट्टर समर्थक और टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की कांग्रेस उम्मीदवार वालेंटीना गोमेज (Valentina gomez) ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। वालेंटीना ने दावा किया कि उन्हें ‘मुस्लिम समुदाय के लोग जान से मारना चाहते हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि खुद अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने उन्हें इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में उन्होंने हिंदुओं के बारे में भी एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।



क्या बोलीं वालेंटीना गोमेज?

वीडियो में वालेंटीना गोमेज एक लाल शर्ट पहने हुए हैं, जिस पर 1776 और अमेरिकी ध्वज का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि एफबीआई ने उन्हें बताया कि मुस्लिम उन्हें मारना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि यहूदियों, हिंदुओं और यहां तक कि ड्रैगन के अनुयायियों को भी मारना चाहते हैं, जो कुरान के अलावा अन्य धर्मग्रंथों में विश्वास करते हैं।

हिंदुओं के लिए क्या कहा?
वालेंटीना गोमेज ने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी यहूदियों, ईसाइयों, हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिशिगन में मुस्लिम आतंकवादियों को आधिकारिक पुलिस बैज दिए गए हैं, जिससे वे इस्लामिक कानून के तहत किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं जो इसके अधीन नहीं होता।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अगर मुसलमान बहुसंख्यक हो गए, तो वे आपकी बेटियों का उनकी मासूमियत से बलात्कार करेंगे और आपके समुदायों को ब्रिटेन की तरह ही गुलामी में लाएंगे। एफबीआई जानती है कि इस्लाम का युद्ध मेरे खिलाफ नहीं है- यह अमेरिका के खिलाफ है, और मैं यहूदियों और हिंदुओं के साथ बस बीच में खड़ी हूं। कांग्रेस इन आतंकवादियों से अमेरिका की रक्षा नहीं करेगी, इसलिए मुझे भेज दो- क्योंकि मैं करूंगी।”

वालेंटीना गोमेज ने कहा कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर अमेरिकी जीवनशैली की रक्षा कर रही हैं और कांग्रेस में पहुंचने के लिए लोगों से प्रार्थना और दान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम का टेक्सास में कोई स्थान नहीं है और “जीसस किंग” है। वीडियो के अंत में उन्होंने खुद को “वालेंटीना गोमेज फॉर कांग्रेस, टेक्सास 31वीं” के रूप में पेश किया और “पावर्ड बाय जीसस क्राइस्ट” लिखा हुआ दिखाया।
विवादास्पद बयान और कार्य

वालेंटीना गोमेज पहले भी विवादों में रही हैं। उन्होंने कुरान जलाने का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “मैं टेक्सास में इस्लाम को समाप्त कर दूंगी, हे ईश्वर, मेरी मदद करो।”

Share:

  • अक्टूबर में डोनाल्ड ट्रंप-जिनपिंग की हो सकती है मुलाकात, दक्षिण कोरिया जाने की तैयारी कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

    Sun Sep 7 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) इस साल अक्टूबर में दक्षिण कोरिया (South Korea) का दौरा कर सकते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दक्षिण कोरिया में ट्रंप की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved