मुंबई। साल 2007 में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। सांवरिया रिलीज होने के बाद हर जगह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ही चर्चा थी। उसी साल दो और एक्टर्स ने भी अपना डेब्यू किया था। इन एक्टर्स में मुजम्मिल इब्राहिम और नील नितिन मुकेश का नाम शामिल था। अब मुजम्मिल इब्राहिम ने एक इंटरव्यू में कहा कि रणबीर कपूर बेस्ट डेब्यूटेंट का अवार्ड डिजर्व नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान ने भी स्टेज पर कहा था कि उन्हें लगता है कि मुजम्मिल अवार्ड डिजर्व करते हैं।
रणबीर नहीं डिजर्व करते थे बेस्ट डेब्यूटेंट अवार्ड
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में मुजम्मिल इब्राहिम ने कहा कि नाना पाटेकर ने उनसे कहा था कि उन्हें पता था कि उन्हें (मुजम्मिल) वो अवार्ड नहीं मिलेगा। मुजम्मिल ने बताया कि नाना पाटेकर ने उनसे कहा था, “आपने बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था, लेकिन हमें पता था कि वो रणबीर कपूर को ही अवार्ड देंगे। मुझे पता था कि मैं धोखा के लिए अवार्ड डिजर्व करता था। सभी बेस्ट डेब्यू अवार्ड मेरे होने चाहिए थे क्योंकि मुझे लगता है कि मैं रणबीर से बेहतर था। रणबीर को अब मैं पसंद करता हूं, सभी स्टार किड्स में से एक जिनका मैं सम्मान करता हूं और देखता हूं, लेकिन अगर आप सांवरिया और धोखा की तुलना करेंगे, तो मैं धोखा में बेहतर था।”
जब शाहरुख ने लिया मुजम्मिल का नाम
मुजम्मिल ने कहा कि वो और नितिन बेस्ट डेब्यूटेंट के लिए नॉमिनेट हुए थे, लेकिन कुछ अवार्ड शोज ने उन्हें इनवाइट तक नहीं किया था। मुजम्मिल ने कहा, “मुझे बुरा लगा कि शाहरुख खान मेरा नाम ले रहे हैं स्टेज पर। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता था मुजम्मिल अवार्ड डिजर्व करते हैं। ये उन्होंने स्टेज पर कहा था। मुझे लगता है रणबीर ने भी ऐसा ही कुछ कहा था।”
मुजम्मिल ने आगे कहा कि आउटसाइडर्स को ऐसी चीजें फेस करनी पड़ती हैं और वो शिकायत भी नहीं कर सकते हैं। आप नॉमिनेट हैं, आपकी फिल्म नॉमिनेट है, लेकिन आप इवेंट में इनवाइट तक नहीं हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved