img-fluid

‘मेरी मेहनत के अब चार पहिये हैं’, Shehnaaz Gill ने खरीदी नई लग्जरी कार

  • April 30, 2025

    डेस्क। सिंगर और अभिनेत्री शहनाज गिल ने आज मर्सिडीज जीएलएस खरीदी है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है। शहनाज की इस पोस्ट पर अब सेलेब्स और उनके फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं।

    शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई लाजवाब तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही इन तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। इन तस्वीरों में व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में शहनाज बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उन्होंने यह लुक आज खासतौर पर अपनी नई कार परचेज करने के लिए लिया है। आज शहनाज ने मर्सिडीज जीएलएस खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। शहनाज ने अपनी बेहतरीन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सपनों से लेकर ड्राइववे तक। मेरी मेहनत के अब चार पहिये हैं। सच में धन्य महसूस कर रहा हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र आ।’


    शहनाज ने आज जैसे ही नई कार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं वैसे ही कई सेलेब्स ने उन्हें नई लग्जरी कार खरीदने की बधाई दी। अनिल कपूर की बेटी और फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने शहनाज को बधाई दी और लिखा, ‘मुझे बहुत गर्व है।’ रिया के इस कमेंट पर शहनाज ने उन्हें धन्यवाद भेजा है। हार्डी संधू ने लिखा, ‘मुबारकां’, वरदान नायक ने लिखा, ‘बधाई हो, आप इसके हकदार हैं शहनाज दिल मैं आपके लिए खुश हूं।’, कुशा कपिला ने लिखा, ‘गड्डी तेरे नाम बड़ी जचदी।’

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में मर्सिडीज-बेंज GLS की एक्स-शोरूम कीमत आमतौर पर इस प्रकार होती हैं। बेस मॉडल के लिए कीमत 1.34 करोड़ रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 1.39 करोड़ रुपये तक है। जीएलएस पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं।

    Share:

    खौफ में पाकिस्तान, यूएन के महासचिव ने एस जयशंकर को लगाया फोन; जानें क्या हुई बात

    Wed Apr 30 , 2025
    डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान को युद्ध का डर सता रहा है. पाकिस्तान इसको लेकर रूस और तुर्किए समेत कई देशों से बात कर चुका है. अब यूएन की भी इस मामले में एंट्री हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved