
नई दिल्ली । बेंगलुरु (Bangalore)में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर नौवीं कक्षा(ninth grade) में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपनी ही मां पर सनसनीखेज आरोप(Sensational allegations) लगाया है। छात्रा का दावा है कि उसकी मां ही उसका यौन उत्पीड़न कर रही है। छात्रा का आरोप है कि उसकी मां, उसे सेक्स करने की ट्रेनिंग देती है। छात्रा के मुताबिक मां कहती हैं कि यह ट्रेनिंग शादी के बाद पति के साथ संबंध बनाने में काम आएगी। हालांकि महिला अपने बेटी के इन आरोपों से इनकार किया है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
मां ने किया इनकार
जानकारी के मुताबिक यह छात्रा नॉर्थ बेंगलुरु के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। वह अपनी 45 वर्षीय मां और बड़ी बहन के साथ रहती है। मां से मतभेद के चलते छात्रा के पिता परिवार से अलग रहते हैं। छात्रा का कहना है कि उसके साथ यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पुलिस ने अभी घटना के बारे में पीड़ित छात्रा का बयान नहीं दर्ज किया है।
वहीं, छात्रा की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। उसने आरोपों से इनकार किया है। महिला का दावा है कि उसने पूर्व में अपनी बेटी को डांटा है और उसकी पिटाई की है। लेकिन कभी भी अपने बेटी का यौन शोषण नहीं किया।
घर पहुंची थी महिला काउंसलर
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक महिला काउंसलर इस स्कूल में पहुंची थी। यह महिला इस स्कूल में अक्सर आती रहती है। काउंसलर ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में काउंसिलिंग के दौरान छात्रा ने उसे इस बारे में बताया। इसके बाद महिला काउंसलर ने पुलिस से संपर्क किया और पॉस्को ऐक्ट में केस दर्ज कराया। इसके बाद एक महिला पुलिस सादे कपड़ों में पीड़िता के घर गई और उससे बात की। पुलिस ने लड़की की बड़ी बहन से भी पूछताछ की। हालांकि उसने कुछ नहीं बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved