img-fluid

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है – राहुल गांधी

March 23, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को सूरत की एक अदालत द्वारा (By Surat Court) दोषी ठहराए जाने के बाद (After Conviction) अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा (Said in His First Reaction), मेरा धर्म (My Religion) सत्य और अहिंसा पर आधारित है (Is Based on Truth and Non-Violence) । महात्मा गांधी का हवाला देते हुए राहुल ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है, और अहिंसा इसे पाने का एक तरीका है।


प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी (हिंदी में) ट्वीट किया और कहा, राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए भयभीत शक्तियां सभी हथकंडे अपना रही हैं, लेकिन मेरे भाई कभी नहीं डरे। हम सच बोलते हुए जीते हैं और हमेशा सच बोलेंगे और देश के लिए आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल की ताकत सच्चाई की ताकत है और उनके पीछे करोड़ों लोग हैं।

गुजरात की सूरत जिला अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 2019 में उनकी कथित ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया। गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया था। इस धारा के तहत अधिकतम संभावित सजा दो साल है।
भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है .. टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया था।

Share:

  • राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर झारखंड विधानसभा में जोरदार हंगामा

    Thu Mar 23 , 2023
    रांची । सूरत कोर्ट द्वारा (By Surat Court) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सजा सुनाए जाने पर (Over the Sentencing) गुरुवार को झारखंड विधानसभा में (In Jharkhand Assembly) जोरदार हंगामा हुआ (Was Violent Uproar) । एक वक्त तो ऐसा हुआ कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छोड़ सदन में मौजूद सभी विधायक और मंत्री वेल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved