img-fluid

मेरी पत्‍नी पाकिस्तानी जासूसी है…नोएडा के कारोबारी ने कर दी पुलिस से शिकायत

July 02, 2025

नोयडा। नोएडा (Noida) के एक रियल एस्टेट कारोबारी (Real Estate Dealer) को शक है कि उसकी डॉक्टर पत्नी पाकिस्तान (Pakistan) की जासूस (Detective) है। पाकिस्तानी युवक से शादी करने के बावजूद महिला ने झूठ बोलकर उनसे भी विवाह किया। उनसे विवाह के करीब तीन महीने बाद ही वह लापता हो गई। कारोबारी ने इस संबंध में केंद्र सरकार और पुलिस से जांच की मांग की है।


सेक्टर-105 की जज कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी लोकेश राठी ने दिल्ली और नोएडा पुलिस से इस संबंध में शिकायत की है। केंद्र सरकार को भी पत्र भेजकर जांच की मांग की है। लोकेश राठी का कहना है कि उनकी शादी एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से दिसंबर 2019 में मथुरा की एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद 12 मार्च 2020 को वह लापता हो गई। जब उन्होंने पत्नी की तलाश शुरू की तो नए-नए रहस्य खुलते गए। इसके बाद से वह और उनका परिवार सकते में हैं। लोकेश का कहना है कि कोरोना के संक्रमण काल से ही वह अपनी पत्नी की तलाश कर रहे। वह होली के अवसर पर अपने घर मथुरा के लिए गई थी, लेकिन फिर लापता हो गई। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली के द्वारका और नोएडा के सेक्टर-39 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लोकेश का कहना है कि महिला के पासपोर्ट की भी जांच होनी चाहिए।

महिला भी दर्ज करा चुकी मुकदमा : इस प्रकरण में कारोबारी की पत्नी ने भी दिल्ली के द्वारका थाने में लोकेश राठी के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। दहेज उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इस चार्जशीट को लोकेश की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। वहीं, घरेलू हिंसा के मामले में चल रही सुनवाई में पत्नी पर ही पेश न होने का आरोप है।

महिला ने पाकिस्तानी युवक से चीन में की थी शादी

कारोबारी लोकेश राठी के अनुसार, उसकी पत्नी वर्ष 2004 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए चीन गई थी। चीन में ही उसने वर्ष 2008 में पाकिस्तान के एक युवक अतीक से शादी कर ली। इस शादी के एक साल बाद उसे बेटा भी हुआ, जो पाकिस्तान में रह रहा। चीन में रहने के दौरान महिला कई बार पाकिस्तान गई। वर्ष 2011 में चीन से भारत आने के बाद वह मई 2012 में पाकिस्तान गई और वहां तीन महीने 17 दिन रही। इसके बाद वह फिर भारत लौटी और एक सप्ताह रुकने के बाद दोबारा पाकिस्तान गई और पांच दिन रही।
कारोबारी को धमकियां मिलीं

लोकेश राठी ने बताया कि उसकी पत्नी का पाकिस्तान और भारत आना-जाना लगा रहा। उसके दिल्ली के साथ ही दूसरे शहरों के लोगों से भी संपर्क हैं। उन्होंने जब पत्नी के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर और अधिक जानकारियां जुटाने की कोशिश की, तो उन्हें और उनके परिवारजनों को अनजान नंबरों से फोन कॉल कर जान से मारने की भी धमकियां दी गईं। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि, इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Share:

  • ईरान के बाद अब गाजा में भी होगा युद्धविराम! ट्रंप बोले- सीजफायर के लिए तैयार हुआ इजरायल

    Wed Jul 2 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इजरायल (Israel) गाजा (Gaza) में 60 दिन के युद्धविराम (ceasefire) को अंतिम रूप देने के लिए जरूरी शर्तों पर सहमत हो गया है. यह युद्धविराम गाज़ा में वर्षों से चले आ रहे खूनी संघर्ष को समाप्त करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved