
नेपीदा। म्यांमार (myanmar) की एक सैन्य अदालत (military court) ने शुक्रवार को आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) के खिलाफ जारी मुकदमे की सुनवाई को स्थगित (adjournment of the hearing of the ongoing case against) कर दिया है। बताया जा रहा है कि तख्तापलट (coup) के बाद सेना की कैद में मौजूद सू की (Suu Kyi in military captivity) फिलहाल अस्वस्थ है। सेना ने सू की पर हेलीकॉप्टर खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved