
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य तलाक के बाद पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. इस जोड़ी के चाहनेवाले इस खबर के सामने आने के बाद बेहद खुश हैं. माना जा रहा है कि मेकर्स ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए इस जोड़ी को अप्रोच किया है. अगर दोनों हामी भर देते हैं, तो सामंथा और नागा को फिर से साथ देखना काफी दिलचस्प होगा.
बीते दिनों पहले सामंथा ने अपनी बीमारी के बारे में पोसेट किया था. जिसके बाद वक्त-वक्त पर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड उनकी सेहत की जानकारी लेते रहते हैं. सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, एक्ट्रेस यशोदा नाम की फिल्म में नजर आएंगी. बीमारी से रिकवर होने के बाद एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करेंगी. बता दें, 2017 में इस जोड़ी ने शादी की थी, लेकिन महज 4 साल में सामंथा और नागा ने तलाक लेने का फैसला ले लिया. दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved