img-fluid

नगाडैंड चुनाव: केंद्रीय मंत्री की फर्जी WhatsApp डीपी लगाकर भेजे लुभावने ऑफर के मैसेज

February 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) की फर्जी व्हाट्सएप डीपी (fake whatsapp dp) लगाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर केंद्रीय मंत्रियों की डीपी लगाकर नागालैंड (Nagaland) के कई भाजपा नेताओं को मैसेज (Message to BJP leaders) कर दिए। वह आगामी विधानसभा चुनावों में उनको फायदा दिलाने के अलावा लुभावने ऑफर दे रहा था।


मिजोरम के चुनाव प्रभारी एम किकोन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने फौरन नागालैंड पुलिस को सूचना दी। शिकायत पर कोहिमा थाने में धोखाधड़ी की एक जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे दिल्ली भेज दिया गया। अब दिल्ली के गीता कालोनी थाने में मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि नागालैंड के कोहिमा थाने में तीन फरवरी को इस संबंध में जीरो एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि मोबाइल दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में शास्त्री नगर, न्यू लाहोर के पते पर रजिस्टर्ड हैं। छानबीन के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया।

उसने बताया कि मोबाइल नंबर उसके नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन वह व्हाट्सएप नहीं चलाता है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।

मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता एम किकोन जब घटना को पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना दी। बाद में केंद्रीय मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Share:

  • मप्र की सियासत में साधु-संत भी सक्रिय, उमा भारती, कम्प्यूटर बाबा के बाद अब बागेश्वर सरकार का बढ़ा बोलबाला

    Thu Feb 16 , 2023
    भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने में अब गिनती के 250 दिन बचे हैं, लेकिन सियासी तपिश अभी से बढ़ने लगी है. राजनेताओं (politicians) के साथ ही साधु-संत (Saints) भी अपने-अपने इलाकों में सक्रिय हो गए है. पिछले दिनों राज्य कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ (Congress chief Kamal Nath) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved