img-fluid

Nagar Nigam को भरना पड़ रहा है कि 16 करोड़ Street lights का Bill

October 14, 2021

  • सिंहस्थ के पहले था 9 करोड़ लेकिन कॉलोनियाँ बढऩे तथा विस्तार होने से हुई वृद्धि-कुल 42 हजार पोल हैं उज्जैन में

उज्जैन। शहर की सीमा बढ़ी और कॉलोनियों में वृद्धि हुई तो स्ट्रीट लाईट का बिल भी 9 करोड़ से बढ़कर 16 करोड़ हो गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम सीमा के सभी 54 वार्डों में पिछले एक दशक में कई नई कालोनियों का विकास हुआ है। कालोनियों के अलावा पिछले सिंहस्थ में करीब 8 किलोमीटर लंबे शिप्रा के पक्के घाट बनाए गए, एक दर्जन के लगभग बड़े पुल भी बनाए गए थे। इनके अलावा आगर रोड, देवास रोड, इंदौर रोड तथा मक्सी रोड पर भी लगातार पिछले 6 सालों में नई कॉलोनियाँ बनती जा रही है।


इन सभी क्षेत्रों में रात में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गई है। नगर निगम के प्रकाश विभाग में करीब एक दशक पहले तक नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 32 हजार विद्युत पोल लगे हुए थे, यह संख्या अब तक बढ़कर 42 हजार तक पहुंच गई है। बिजली के कुल 42 हजार विद्युत पोल पर अलग-अलग वॉट की लाइटें लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 हजार बिजली के खंभों पर 250 वॉट की लाइट लगी हुई है। जबकि 17 हजार पोल पर 90 तथा 120 वॉट की एलईडी लाइट लगी हुई है।

Share:

  • विसर्जन की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा

    Thu Oct 14 , 2021
    नवरात्रि महोत्सव में आज सैकड़ों कन्याओं का पूजन, भंडारा कार्यक्रम.. नागदा। नवरात्र के अंतिम दिवस नवमी गुरूवार को शहर भर के विभिन्न पंडालों और मंदिर पर कन्या पूजन, भण्डारे और अन्य आयोजन होंगे। किरण टॉकिज चौराहे पर विश्व युवा मण्डल एवं स्व. कोमल धाकड़ स्मृति मंच द्वारा सामूहिक रूप से सैकड़ों कन्याओं का पूजन किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved