
उज्जैन। शहर की सीमा बढ़ी और कॉलोनियों में वृद्धि हुई तो स्ट्रीट लाईट का बिल भी 9 करोड़ से बढ़कर 16 करोड़ हो गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम सीमा के सभी 54 वार्डों में पिछले एक दशक में कई नई कालोनियों का विकास हुआ है। कालोनियों के अलावा पिछले सिंहस्थ में करीब 8 किलोमीटर लंबे शिप्रा के पक्के घाट बनाए गए, एक दर्जन के लगभग बड़े पुल भी बनाए गए थे। इनके अलावा आगर रोड, देवास रोड, इंदौर रोड तथा मक्सी रोड पर भी लगातार पिछले 6 सालों में नई कॉलोनियाँ बनती जा रही है।
इन सभी क्षेत्रों में रात में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गई है। नगर निगम के प्रकाश विभाग में करीब एक दशक पहले तक नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 32 हजार विद्युत पोल लगे हुए थे, यह संख्या अब तक बढ़कर 42 हजार तक पहुंच गई है। बिजली के कुल 42 हजार विद्युत पोल पर अलग-अलग वॉट की लाइटें लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 हजार बिजली के खंभों पर 250 वॉट की लाइट लगी हुई है। जबकि 17 हजार पोल पर 90 तथा 120 वॉट की एलईडी लाइट लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved