मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर (Isha Koppikar) को आपने कई फिल्मों में देखा होगा। डॉन, कृष्णा कॉटेज (Krishna Cottage) जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस की परफॉरमेंस को पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्हें उनकी दूसरी ही फिल्म के लिए साउथ सुपरस्टार नागार्जुन से 15 बार थप्पड़ खाने पड़े थे। एक्ट्रेस ने हाल में अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए 15 थप्पड़ के किस्से के बारे में बताया। इस घटना के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर हाथ के निशान रह गए थे।
ईशा को मारे15 थप्पड़
ईशा ने हाल में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में नागार्जुन के साथ अपनी दूसरी फिल्म चंद्रलेखा की शूटिंग के दौरान के एक सीन के बारे में बात की। ये फिल्म 1998 में आई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक सीन को इतना रियल चाहती थीं कि खुद थप्पड़ खाने के लिए भी तैयार हो गई। ईशा ने कहा, “मुझे नागार्जुन ने थप्पड़ मारा। मैं पूरी तरह कमिटेड एक्ट्रेस थी और सीन को असली तरीके से करना चाहती थी। जब नागार्जुन मुझे थप्पड़ मार रहे थे तो मैं महसूस ही नहीं कर पा रही थी। मैंने कहा- ‘नाग, मुझे सच में थप्पड़ मारो।’ उन्होंने कहा- ‘पक्का? नहीं, मैं नहीं कर सकता।’ लेकिन मैंने जोर दिया कि मुझे गुस्से का अहसास चाहिए।”
एक्टर ने बोला सॉरी
ईशा के मुताबिक, वह सीन के लिए सही एंगर एक्सप्रेशन नहीं पकड़ पा रही थीं, जिसके कारण डायरेक्टर बार-बार रीटेक ले रहे थे। इस प्रक्रिया में उन्हें 14-15 बार थप्पड़ खाने पड़े। उन्होंने आगे कहा, “सीन को असली दिखाने के चक्कर में 14 बार थप्पड़ खा चुकी थी। शूट खत्म होने तक मेरे चेहरे पर निशान पड़ गए थे। नागार्जुन मुझे लेकर बैठे और बोले- ‘सॉरी।’ मैंने कहा- ‘मैंने खुद कहा था थप्पड़ मारो, आप क्यों सॉरी बोल रहे हो?’”
फिल्में
बता दें, ईशा कोपिकर को शाहरुख खान की डॉन, सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया, सोहेल खान के साथ कृष्णा कॉटेज जैसी फिल्मों में देखा और पसंद किया गया है। वह तमिल साइ-फाई फिल्म अयलान में नजर आई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved