
भोपाल। नागदा में अधिग्रहीत एनटीपीसी की एक हजार बीघा जमीन पर 480 करोड़ रुपए की लागत से 100 मेगावॉट का सोलर पार्क स्थापित करने की योजना को मूर्तरूप देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 16 सितंबर को ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने से पहले यहां सोलर प्लांट लगाने की इच्छुक कंपनी के अधिकारियों की टीम 8 और 9 सितंबर को नागदा पहुंचकर एनटीपीसी की जमीन का निरीक्षण करेगी। गौरतलब है कि, सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा सोलर पार्क स्थापित करने के लिए जमीन का सर्वे मिट्टी की जांच अन्य गतिविधियों को पहले ही पूर्ण कराया जा चुका है।
100 मेगावॉट का प्रोजेक्ट सबसे बड़ा होगा
प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने बताया कि, 100 मेगावॉट का प्लांट क्षेत्र का सबसे बड़ा प्लांट होगा। सौर ऊर्जा से तैयार बिजली स्थानीय ग्रिड को सप्लाई की जा सकेगी। प्लांट लगने से बिजली के ट्रांसमिशन में होने वाली परेशानी 99 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। प्लांट में सोलर के 2 लाख पैनल लगेंगे। साढ़े तीन फीट चौड़ाई और करीब 5 फीट ऊंचे पैनल होंगे। सरप्लस बिजली होने से कचनारिया और फर्नाखेड़ी में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का आधार भी मजबूत होने से उद्योगपति यहां औद्योगिक इकाईयों की स्थापना में रुचि लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved