img-fluid

नायब तहसीलदार ने की आत्महत्या, सरकारी आवास पर फंदे पर लटका मिला शव

October 18, 2025

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में एक नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) ने अपने सरकारी आवास पर आत्महत्या कर ली. उनका शव उनके सरकारी आवास पर उनके कमरे में पंखे पर लटका हुआ मिला. वह अपने अन्य कर्मचारियों के साथ आवास पर रहते थे. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू के बारे में उनके परिजन को जानकारी दे दी गई है. वह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे एक घरेलू सहायिका ने उन्हें पंखे से लटका हुआ देखा. उन्हें देखते ही महिला की चीख निकल गई. पुलिस ने बताया कि महिला की चीखें सुनकर उनका ड्राइवर और अन्य लोग कमरे में पहुंचे, जिसके बाद उनके शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. तहसीलदार नरेंद्र साहू चूरू जिले के तारानगर के रहने वाले थे.


नरेंद्र साहू लगभग एक साल से भादरा उपखंड कार्यालय में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे. पुलिस ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी. उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला.

नरेंद्र साहू सरकारी आवास पर इस समय अकेले थे. क्योंकि उनके सहयोगी कर्मचारी के किसी रिश्तेदार का हाल ही में निधन हो गया था, जिस वजह से वह अपने गांव चले गए थे. इसके बाद से वह अकेले रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि नरेंद्र साहू ने शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक लॉअर डिवीजन क्लर्क से बात की. उनसे खाद और टोकन वितरण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि किसानों को असुविधा न हो. इसके बाद 7:30 बजे उनका शव उनके कमरे से मिला.

Share:

  • ढाका एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, सभी उड़ानें रद्द, धू-धू कर जला कार्गो टर्मिनल

    Sat Oct 18 , 2025
    नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) के ढाका (Dhaka) स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shahjalal International Airport) के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया. यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई जब एयरपोर्ट के कार्गो विलेज, जहां दूसरे देशों से आए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved