
भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में स्थित नाना की खारी ठंडी करने पहुंचे एक किशोर की पार्वती नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब 22 घंटे बाद नदी से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को मंगलवार की शाम परिजनों के हवाले कर दिया गया है। नजीराबाद थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक राजेश अहिरवार पुत्र भंवरजी अहिरवार (15) ग्राम बहरावल का रहने वाला था। पिछले दिनों ग्राम सुनगा नजीराबाद में रहने वाले उसके नाना अमरसिंह का निधन हो गया था। सोमवार को राजेश अपने दो अन्य साथियों राजू अहिरवार और पर्वत सिंह अहिरवार के साथ नाना की खारी को ठंडी करने ग्राम मेगरानवीन स्थित पार्वती नदी पहुंचा था। खारी ठंडी करने के बाद तीनों लोग नदी में नहा रहे थे, तभी राजेश तेज बहाव में बहने लगा। दोनों साथियों ने उसके बचाने का प्रयास किया तो वह भी पानी में डूबने लगे। हालांकि वह दोनों किसी तरह किनारे पहुंच गए, लेकिन राजेश पानी में डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भोपाल से गोताखोरों को बुलाया था, लेकिन राजेश का कुछ पता नहीं चला। करीब 22 घंटे बाद मंगलवार को शव पानी के ऊपर आया तो स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved