img-fluid

एक करोड़ रुपए की चोरी के विरोध में नलखेड़ा बंद रहा

June 11, 2022

नलखेड़ा। गत शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक आभूषण दुकान पर हुई एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी के अपराधियों को घटना के पाँच दिन बाद भी नहीं पकड़ पाने से आक्रोशित व्यापारियों द्वारा व्यापारी महासंघ के आव्हान पर गुरुवार को नगर बंद कर अपना विरोध व्यक्त किया गया। व्यापारी महासंघ के आव्हान पर गुरुवार को नलखेड़ा नगर पूर्णत: बंद रहा। व्यापारियों द्वारा चोरी की घटना को लेकर स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बंद के चलते ग्रामीण क्षेत्र से आये ग्रामीणों को चाय व गुटखे के लिए भी तरसना पड़ा। प्रात:काल से ही नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। इस दौरान इक्का दुक्का दोपहिया वाहन सड़क पर दिखाई दे रहे थे।


व्यापारी महासंघ द्वारा सायं 5 बजे स्थानीय चौक बाजार में तहसीलदार पारस वैश्य को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नगर में एक आभूषण दुकान पर हुई एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी का पता लगाने व बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस विभाग को देने की मांग की गई। ज्ञापन में शीघ्र ही चोरी की वारदात का खुलासा नहीं करने पर सम्पूर्ण आगर जिला बंद एवं अनिश्चितकालीन नलखेड़ा बंद करने की चेतावनी भी दी गई।

Share:

  • प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन शुरु

    Sat Jun 11 , 2022
    फावड़ा, कुल्हाड़ी, कैंची से लेकर मटका, अंगूठी और बल्ला भी मिलेगा.. उज्जैन। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह फावड़ा,कुल्हाड़ी और कैंची से लेकर मटका, अंगूठी और बल्ला भी मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि कल दोपहर बाद से चुनाव चिन्ह का आवंटन शुरु कर दिया गया है। प्रथम चरण का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved