
गंजबासौदा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते हुए निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण अभियान सेवा पखवाड़ा चलाया गया। जिसमे नगर के विभिन्न गलियों में पड़े हुए मलबे, पुराव जो सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। उनको निकाय के 5 टैक्टर, ट्रालियों, जेसीबी और सफाई मित्रो द्वारा एकत्र किया गया। इस अभियान में लगभग 5 टन निर्माण एवं अपशिष्ट एकत्रित हुआ जिसे निकाय के निर्माण एवं अपशिष्ट संग्रहण केन्द्र तक पहुंचाया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष ने किया सीसी सड़क का भूमि पूजन
गंजबासौदा। नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव सहित अन्य पार्षदों ने वार्ड क्रमांक 17 में गांधी चौक से कमर साहब की दुकान तक सीसी रोड का भूमि पूजन किया। मंगलवार तक इस सीसी सड़क का बेस कंप्लीट हो जाएगा और दो-तीन दिन में इसका पूरा निर्माण करवा दिया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि अभी यहां पर फर्सी थी। जिससे वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ था। यहां के नागरिकों द्वारा परिषद से फर्सीकरण की जगह सीसी रोड डलवाई जाने की मांग की गई थी। जिसकी सहर्ष स्वीकृति नपा अध्यक्ष शशि अनिल यादव द्वारा दे दी गई थी। सीसी रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान तुरंत ही इसके बेस डालने का काम चालू करवा दिया गया था। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, वार्ड पार्षद ज्योति पिंकू शर्मा, नारायण सोनी, नीलू चौबे, रिचा संजय भावसार, विजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved