img-fluid

मटन मार्केट के स्थान पर अब नपा बनाएगा शापिंग कॉम्पलेक्स

December 10, 2021

आगर मालवा। एनजीटी के तहत शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहर के बीच लालगडडे में संचालित मटन मार्केट को शहर के बाहर भ्याना मार्ग स्थित पूरा फार्म पर शिफ्ट करने के बाद नपा ने वहां शापिंग कॉम्पलेक्स बनाने की तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए टोटल स्टेशन से सर्वे कार्य भी यहां प्रारंभ कर दिया है। सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद जल्द ही यहां लोगों के लिए आधुनिक शापींग काम्पलेक्स का निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।


गौरतलब है कि शहर के बीच मटन मार्केट होने के कारण वहां से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानी का जहां सामना करना पडता था, वहीं गंदगी भी बनी रहती थी और यहां जिसको देखते हुए एवं नगर को स्वच्छ बनाने के लिए एनटीटी के तहत नपा प्रशासन द्वारा गत दिनों शहर के बीच लाल गड्ढ़ में स्थित इस मटन मार्केट सहित शहर के अन्य स्थानों पर लग रही ऐसी दुकानों को हटाकर उनके लिए भ्याना मार्ग स्थित पुराफार्म के समीप स्थान सुरक्षित कर शिफ्ट करने की कार्रवाई की थी, जिसके बाद इस स्थान पर नपा प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए शापींग काम्पलेक्स का निर्माण करने की योजना बनाई और इसके तहत बुधवार को इस भूमि का टोटल स्टेशन से सर्वे का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। वर्ष 2016 में सिंहस्थ को देखते हुएतात्कालीन कलेक्टर आगर के द्वारा सिंहस्थ का पडाव क्षेत्र बनाने के लिए इंदौर कोटा हाईवे सुसनेर रोड पर वनविभाग के सामने एक हेक्टयर भूमि पड़ाव क्षेत्र के लिए व 5 हजार वर्गफीट भूमि वाणिज्य योजन के लिए नपा को दी गई थी।

Share:

  • आज जन्मदिवस पर नगर को दी तीन महत्वपूर्ण सौगातें

    Fri Dec 10 , 2021
    विधायक चौहान दे रहे हैं लगातार विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नये आयाम महिदपुर। विधानसभा क्षेत्र महिदपुर के विधायक बहादुरसिंह चौहान विधानसभा क्षेत्र 213 के लिये विकास के पर्याय बन चुके हैं। अपनी पहली पारी 2003 से शुरु की थी उसके बाद 2013 से 2018 तक दूसरी पारी के बाद अपनी तीसरी पारी 2018 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved