
इंदौर। आज सुबह-सुबह नगर निगम की टीमों ने सौ फीट चौड़ी रावजी बाजार से सोनकर धर्मशाला तक की सडक़ के लिए निशान लगाने की कार्रवाई करने के साथ-साथ सेंटर लाइन बिछाई। इस दौरान कई रहवासी कागजात लेकर खड़े थे तो कुछ जगह सेंटर लाइन को लेकर लोग अफसरों से जानकारी लेते रहे। दोनों छोर पर 5 से 8 फीट तक के हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं। नपती के दौरान वहां लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई थी।
आज सुबह 6 बजे से नगर निगम की टीम सोनकर धर्मशाला पर पहुंच गई थी। वहां से सडक़ के दोनों छोर पर नपती कर निशान लगाने की कार्रवाई शुरू की गई। कुछ जगह रोड क्लीयर होने के कारण दिक्कतें नहीं आई, लेकिन कुछ जगह मकान, दुकानों के हिस्ेस सडक़ तक बने होने के कारण वहां के हिस्से 100 फीट चौड़ी सडक़ की चपेट में आ रहे हैं। एक धर्मशाला का हिस्सा 7 फीट सडक़ की चपेट में आया है तो वहीं अन्य कई मकानों, दुकानों के 5 और 6 फीट तक के हिस्सों पर निशान लग गए हैं। इसके साथ ही सेंटर लाइन भी बिछा दी गई।
कुछ जगह सेंटर लाइन को लेकर लोगों का विरोध था, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें कारण बताते हुए संतुष्ट कर दिया। निगम अधिकारी अश्विन जनवदे के मुताबिक रावजी बाजार से सोनकर धर्णशाला तक 100 फीट चौड़़ी सडक़ के लिए करीब 100 से ज्यादा बाधक मकान, दुकानों के हिस्से हैं, जिनकी आज नपती कर ली गई है और निशान लगाने के साथ-साथ संबंधितों को नोटिस जारी कर निश्चित समयावधि में अपने बाधक हिस्से हटाने को कहा जाएगा और फिर उसके बाद निगम की टीमों द्वारा कार्रवाई कर बाधाएं हटाई जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved