img-fluid

नारायण राणे का दिशा सालियान मौत पर बड़ा दावा, बोले- उद्धव ठाकरे ने मुझसे अपने बेटे का नाम प्रेस में ना लेने को कहा

March 23, 2025

नई दिल्‍ली । भाजपा सांसद नारायण राणे (BJP MP Narayan Rane) ने दिशा सालियन (Disha Salian) की मौत मामले में शनिवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने उन्हें 2020 में इस केस को लेकर प्रेस में अपने बेटे आदित्य (Aditya) का नाम लेने से मना किया था। राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दिशा सालियन के पिता को हाई कोर्ट जाना पड़ा क्योंकि उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। उनके पिता को लगा कि उन्हें पुलिस से न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए वे एचसी गए। उद्धव ठाकरे के पीए (जो अब शायद विधायक हैं) ने मुझे फोन किया। मैं उस समय घर जा रहा था। उसने कहा कि उद्धव ठाकरे मुझसे बात करना चाहते हैं। पीए ने पूछा कि क्या आप बात करेंगे? मैंने कहा कि वह कहां हैं और उन्हें फोन दीजिए।’


नारायण राणे ने कहा, ‘जैसे ही उद्धव ठाकरे ने फोन लिया, मैंने कहा जय महाराष्ट्र। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अभी भी जय महाराष्ट्र कहता हूं, तो मैंने जवाब दिया कि मैं मरते दम तक जय महाराष्ट्र कहता रहूंगा। जय महाराष्ट्र मातोश्री की संपत्ति नहीं है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज की संपत्ति है।’ राणे ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, उद्धव ठाकरे ने कोरोना महामारी के दौरान मुझे 2 बार फोन किया। उन्होंने दिशा सालियन मामले में अपने बेटे को ना घसीटने की गुजारिश की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे दावा किया, ‘मैंने ठाकरे से कहा कि किसी का नाम नहीं लिया है। केवल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक मंत्री का जिक्र किया था।’ राणे ने कहा कि अब तक जुटाए गए सबूतों के आधार पर एफआईआर दर्ज करें और उसे (आदित्य) गिरफ्तार करें।

दिशा सालियान की मौत का मामला क्यों गरमाया
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने दिशा सालियान मामले को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में उठाया था, जिसके बाद तीखी नोकझोंक हुई। शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह उन पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब अदालत में देंगे। महायुति के विधायकों ने जानना चाहा कि उसके पिता ने जिनके नाम लिए हैं, क्या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इससे एक दिन पहले ही सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत के मामले की नए सिरे से जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि याचिका में उच्च न्यायालय से आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश देने की मांग रखी है।

Share:

  • BJP नेता ने पत्‍नी समेत तीन मासूम बच्‍चों को गोलियां से भुना, SSP से फोन पर बोला -आकर उठा लो

    Sun Mar 23 , 2025
    नई दिल्ली । सहारनपुर(Roast) में भाजपा नेता योगेश रोहिला (BJP leader Yogesh Rohila)ने पत्‍नी के चरित्र पर शक(doubt on character) में शनिवार को खून की होली(Holi of blood) खेली। उसने पहले अपनी पत्‍नी को गोली मारी। फिर तीन मासूम बच्‍चों के कनपटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना में तीनों बच्‍चों की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved