img-fluid

‘नरेंद्र मोदी पीएम चाहिए या राहुल गांधी…’, विपक्षी दलों की बैठक पर अमित शाह का वार

June 29, 2023

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार (29 जून) को लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी एकता की हो रही कोशिशों पर हमला करते हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनने की अपील की.

बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, ”कांग्रेस अजीब प्रकार की पार्टी है. राजनीति में किसी नेता को पहली बार लॉन्च किया जाता है, हम ऐसी पार्टी है जहां के नेता को जनता लॉन्च करती है, लेकिन कांग्रेस 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च कर रही है. पटना में कांग्रेस ने राहुल गांधी को लॉन्च करने का विफल प्रयास किया.” उन्होंने इस दौरान जनता से सवाल किया कि आप नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में से किसे पीएम चुनना चाहते हैं, इस पर जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा नरेंद्र मोदी.

विपक्षी दलों की मीटिंग पर क्या कहा?
शाह ने सवाल करते हुए कहा, ”सीएम नीतीश कुमार से सवाल है कि उन्होंने क्या किया है? जो नेता हर बार घर बदले, क्या उन पर विश्वास कर सकते हैं? उनको भी मालूम है. इस कारण कांग्रेस के घर पर जाकर पीएम बनने के लिए बैठे हैं, लेकिन उन्हें (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री नहीं बनना, वो पूर्व सीएम लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं.”


उन्होंने कहा, ”मैंने एक फोटो देखी, जिसमें कहा गया कि 20 पार्टियां मीटिंग में आईं, लेकिन ये 20 दल कौन हैं? ये 20 दल वो हैं जिन्होंने कि 20 लाख करोड़ रुपये का घपला किया.” दरअसल, नीतीश कुमार की मेजबानी में 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए थे.

अमित शाह ने नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा?
शाह ने कहा, ”अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने, उनका थोड़ा लिहाज करिए. पीएम मोदी ने इन 9 वर्षों में बहुत काम किया है. पीएम मोदी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं.”

सोनिया गांधी का भी किया जिक्र
गृह मंत्री शाह ने कहा, ”पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी. मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब पीएम मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो हमने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा.”

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी और ममता बनर्जी सभी लोग अनुच्छेद 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे. ये कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर, किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.”

Share:

  • जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय के लिए 93.27 करोड़ रुपए की मंजूरी दी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

    Thu Jun 29 , 2023
    जयपुर । मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जोधपुर के मथुरादास माथुर चिकित्सालय के लिए (For Mathuradas Mathur Hospital in Jodhpur) 93.27 करोड़ रुपए (Rs. 93.27 Crore) की मंजूरी दी (Approved) । इस राशि से चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक (25 ओटी) तथा 100 बैड युक्त कॉटेज वार्ड ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved