img-fluid

​​​​​​बड़वानी में खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर नर्मदा, सागर में बाढ़ जैसे हालात

July 16, 2023

भोपाल। एमपी के 31 जिलों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट है। विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी और सिवनी (Vidisha, Raisen, Ashoknagar, Shivpuri, Datia, Morena, Sheopur, Singrauli, Sidhi, Rewa, Satna, Dindori and Seoni) में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है। भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल (Bhopal, Ujjain, Narmadapuram, Jabalpur, Sagar, Shahdol) संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इंदौर-उज्जैन शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है।


मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी 3 सिस्टम एक्टिव हैं। इस कारण अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि यह दौर आगे भी जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से अगले 3 से 4 दिन तक तेज बारिश होने के आसार हैं। सागर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। यहां दो दिन में 6.51 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। 5.59 इंच पानी तो एक दिन में गिर गया।​​​​​ बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है।

Share:

  • नर्सों की हड़ताल खत्म, चिकित्सा मंत्री सारंग ने करवाई खत्म

    Sun Jul 16 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। करीब सात दिन बाद नर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical and Education Minister Vishwas Sarang) ने हड़ताल खत्म करवाई है। मांगों के निराकरण को लेकर समिति का गठन होगा जिसमें एसोसिएशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved