
आठ पानी की टंकियों के साथ निपानिया, कनाडिय़ा, तलावली, कुमेड़ी सहित अन्य शहरी क्षेत्र में शामिल ग्रामीण इलाकों को सडक़, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी, 29 गांवों की सुध लेना शुरू किया निगम ने
इंदौर। नगरीय सीमा में शामिल किए गए 29 गांवों (29 villages) को निगम (Corporation)ने सालों से बदहाल छोड़ रखा है, जबकि सबसे अधिक टाउनशिप से लेकर होटल, हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल सहित तमाम व्यवसायिक गतिविधियां इन क्षेत्रों में शुरू हो चुकी है। अब सांवेर विधानसभा (Sanwer Assembly Constituency) में आने वाले इन 5 वार्डों में 450 करोड़ रुपए की लागत से ड्रैनेज और नर्मदा (Narmada)की पाइप लाइनें बिछेंगी और पानी की नई आठ टंकियां भी निर्मित की जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने निर्मल नर्मदा योजना की समीक्षा करते हुए लगभग ढाई हजार करोड़ रुपए की मदद केन्द्र से लेने की बात भी कही।
श्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नदी किनारे शहरों में सीवरेज प्लांट के कार्य जल्द पूरे किए जाएं और राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में नर्मदा नदी को निर्मल बनाने की योजना में केन्द्र से हरसंभव मदद ली जाएगी और इस योजना के पहले चरण में 2459 करोड़ रुपए खर्च होंगे। योजना में 27 जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शहरों को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ सांवेर विधानसभा के 5 वार्डों में ड्रैनेज, पेयजल लाइनों के लिए कल जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी बैठक ली, जिसमें वार्ड 18, 19, 35, 36 और 76 में ड्रैनेज और नर्मदा की लाइनों को बिछाने पर लगभग 450 करोड़ खर्च किए जाएंगे। निगम के जल समिति अध्यक्ष अभिषेक शर्मा बबलू और कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से आठ नई पानी टंकियों का निर्माण रेवती, कुमेर्डी, शकरखेड़ी, रेवती मायाखेड़ी, तलावलीचांदा में निर्मित की जाएगी। वहीं कनाडिय़ा और भौंरासला में पानी की टंकियों का निर्माण प्राधिकरण द्वारा कराया जाएगा, ताकि इन क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से प्रत्येक घर तक पेयजल सुविधा पहुंच सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश में अमृत योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है और अगले ही कुछ माह में इन टंकियों का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके साथ ही श्री सिलावट ने वार्ड 36 में 2 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। उन्होने कहा कि टिगरियाराव कनाडिया में गार्डन सर्वसुविधायुक्त होगा जिसमें बच्चों के लिए झूले, चकरी, कुर्सी के अलावा पेवर ब्लाक और जल गंगा संवर्धन योजनान्तर्गत वॉटर रिचार्ज साफ्ट से पानी के फव्वारे के साथ ही पाथ-वे और बाउण्ड्रीवाल का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह आदर्श वार्ड है, जिसमें अभी तक 50 करोड रूपये से अधिक की लागत से सीसी रोड, नाली, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाईट, हाई मास्क लाईट, मुक्तिधाम, आंगनवाडी, गार्डन के साथ ही कनकावती नदी पर त्यौहार-तीज पर स्नान के लिए घाट बनाया गया है। इस वार्ड में नवीन तहसील कार्यालय और 10 करोड रूपये की लागत से नवीन हास्पीटल की सौगात भी मिली है, आने वाले वर्षों में पेयजल टंकी और सामुदायिक भवन की सुविधा भी मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved