img-fluid

27 दिसम्बर से फिर शुरू होगी नर्मदा एक्सप्रेस

December 23, 2020


इन्दौर। इन्दौर से भोपाल और जबलपुर के रास्ते चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जा रहा है। 27 दिसम्बर को इन्दौर से यह ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन के समय में मामूली परिवर्तन किया गया है। अब यह प्रतिदिन शाम सवा पंाच बजे के बजाय सवा घंटे पहले 4 बजे रवाना हो जाएगी, वहीं बिलासपुर से यह ट्रेन एक घंटे 5 मिनट की देरी से रवाना होगी, लेकिन इन्दौर में मात्र 5 मिनट देरी से सुबह 10.55 बजे पहुंचेगी।
कल दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे झोन ने इस टे्रन की घोषणा कर दी। इन्दौर से भोपाल व जबलपुर के रास्ते चलने वाली इस ट्रेन का कई छोटे-छोटे स्टेशनों पर स्टापेज दिया जाता है। इसकी मांग भी लंबे समय से की जा रही थी। लॉकडाउन के समय से बंद इस ट्रेन को 9 माह बाद शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 27 दिसम्बर को इन्दौर से शाम 4 बजे प्रतिदिन चलेगी और पुराने रूट से ही दूसरे दिन दोपहर डेढ़ बजे बिलासपुर पहुंच जाएगी।

Share:

  • कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करना है, तो ये एक्‍सरसाइस हो सकती हैं फायदेमंद

    Wed Dec 23 , 2020
    बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल किसी भी तरह से शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होता खासतौर से आपके हार्ट के लिए। इसके अलावा ये अन्य कई दूसरी बीमारियों को भी जन्म देता है। हालांकि खानपान में जरूरी एतिहात बरत कर आप इसे काफी हद तक कम कर सकते हैं लेकिन अगर आप खाने के शौकीन हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved