
इंदौर। कल फिर नर्मदा के पहले और दूसरे चरण के पम्प लीकेज के चलते बंद हो गए थे, जो रात साढ़े 8 बजे चालू हुए। नतीजतन आज सुबह जहां गांधी हॉल टंकी खाली रही, तो एक दर्जन टंकियों से कम बंटा नर्मदा का पानी। निगम ने दावा किया कि संकटग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों के जरिए जलापूर्ति कराई गई। नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक आज स्कीम नं. 103, अन्नपूर्णा, राजमोहल्ला, छत्रीबाग, सदरबाजार, सुभाष चौक, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, महाराणा प्रताप नगर, कुशवाह मोहल्ला, नरवल और अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स की टंकियां निर्धारित क्षमता से नहीं भर सकी और गांधी हॉल टंकी तो पूरी तरह से खाली रही, जिसके चलते इन टंकियों से जुड़े क्षेत्रों में कम दबाव से नर्मदा का पानी मिला।
हालांकि निगम और किराए के टैंकरों से जलापूर्ति भी सुनिश्चित की गई। वहीं आज सुबह आयुक्त शिवम वर्मा ने शहर के जलजमाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। बायपास सर्विस रोड, स्टार चौराहा, विजयनगर चौराहा, देवास नाका एवं सिंगापुर टाउनशिप क्षेत्र शामिल हैं, जहां वर्षा के दौरान जल जमाव की समस्या होती है। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, महेश शर्मा, वैभव देवलासे क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त शिवम वर्मा ने इन क्षेत्रों में बारिश के समय जल निकासी की व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल निकासी की व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से सुधारें और पानी के ठहराव को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं। वहीं सिंगापुर टाउनशिप के पास स्थित अंडरपास पर भी आयुक्त पहुंचेऔर आवश्यक निर्देश दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved