
नरसिंहपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के पुत्र मोनू उर्फ मणिनागेंद्र सिंह का 32 वर्ष की अल्पायु में रविवार की रात निधन हो गया। बताया जाता है कि मोनू रोज की तरह, शनिवार देर रात अपने घर स्थित कमरे में सोने गए थे। दूसरे दिन शाम तक वे जब नहीं उठे तो परिजन उन्हें जगाने पहुंचे। बार-बार आवाज देने पर भी वे नहीं उठे तो परिजनों ने उनके कमरे का दरवाजा तुड़वाया, जहां मोनू अचेत पड़े थे। शाम करीब 7 बजे मोनू को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एनके महलवार ने इसकी पुष्टि की है।
चिकित्सक के अनुसार प्रथम दृष्टया मृत्यु की वजह हार्ट अटैक हो सकती है। हालांकि इसके वास्तविक कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम जबलपुर मेडिकल कालेज में कराए जाने पर विचार चल रहा है। इसके लिए विशेषज्ञों का दल बनाया गया है। वहीं मामले की जानकारी लगने के बाद गोटेगांव में विधायक के समर्थकों, रिश्तेदारों का पहुंचना शुरू हो गया है। गोटेगांव शहर में मातमी माहौल है। रात से ही सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे मोनू का अंतिम संस्कार गोटेगांव के मुक्तिधाम में किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved