
नरसिंहपुर। करेली थाना परिसर (Kareli Police Station Premises) में सोमवार सुबह एक व्यापारी (Businessman) के साथ हुई पुलिस (Police) बर्बरता से आक्रोश फैल गया है। पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद थाना प्रभारी प्रियंका केवट (Incharge Priyanka Kewat) की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने व्यापारी राजन यादव (Rajan Yadav) की लात-घूंसे (Kicks and Punches) मारकर पिटाई (Beating) की। हैरानी की बात यह रही कि टीआई (TI) खुद पास खड़ी होकर घटना का वीडियो बनाती नजर आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यापारी राजन यादव बैंक के काम से पहुंचे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी थाना परिसर से लगी पार्किंग में खड़ी की। इसी को लेकर टीआई से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस स्टाफ ने व्यापारी को दबोच लिया और जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जवान लगातार लातें मारते रहे और व्यापारी को घसीटते रहे।
घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग करेली थाने के बाहर एकत्रित हो गए और घेराव शुरू कर दिया। मौके पर पूर्व विधायक संजय शर्मा भी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved