img-fluid

Narsinghpur: पुलिस की बर्बरता, व्यापारी को सड़क पर घसीट कर पीटा; टीआई बनाती रहीं वीडियो

August 19, 2025

नरसिंहपुर। करेली थाना परिसर (Kareli Police Station Premises) में सोमवार सुबह एक व्यापारी (Businessman) के साथ हुई पुलिस (Police) बर्बरता से आक्रोश फैल गया है। पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद थाना प्रभारी प्रियंका केवट (Incharge Priyanka Kewat) की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने व्यापारी राजन यादव (Rajan Yadav) की लात-घूंसे (Kicks and Punches) मारकर पिटाई (Beating) की। हैरानी की बात यह रही कि टीआई (TI) खुद पास खड़ी होकर घटना का वीडियो बनाती नजर आईं।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यापारी राजन यादव बैंक के काम से पहुंचे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी थाना परिसर से लगी पार्किंग में खड़ी की। इसी को लेकर टीआई से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस स्टाफ ने व्यापारी को दबोच लिया और जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जवान लगातार लातें मारते रहे और व्यापारी को घसीटते रहे।

घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग करेली थाने के बाहर एकत्रित हो गए और घेराव शुरू कर दिया। मौके पर पूर्व विधायक संजय शर्मा भी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

Share:

  • कांग्रेस में घमासान पर पटवारी का ऐलान, एक भी अध्यक्ष में नहीं होगा कोई बदलाव

    Tue Aug 19 , 2025
    अब वार्ड कमेटी और पंचायत कमेटी के गठन पर फोकस, 25 को घोषित होगा कार्यक्रम  इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि एक भी शहर अथवा जिला अध्यक्ष नहीं बदला जाएगा। किसी के नाम पर कोई पुनर्विचार नहीं किया जा रहा है। अब हमारा फोकस वार्ड कमेटी और पंचायत कमेटी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved