img-fluid

नरसिंहपुर में गला रेतने वाले केस को पुलिस ने माना ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’, जल्द पेश होगी चार्जशीट

July 02, 2025

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिला अस्पताल (District Hospital) में दिनदहाड़े हुई नर्सिंग छात्रा (Nursing Student) की निर्मम हत्या ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलती है। पिछले शुक्रवार को अस्पताल परिसर में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही छात्रा संध्या चौधरी (Sandhya Chaudhary) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। यह खौफनाक वारदात उसी अस्पताल में हुई जहां लोगों का इलाज होता है। आरोपी अभिषेक उर्फ तरुण कोष्टी ने संध्या पर कई बार चाकू से हमला किया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। सिविल सर्जन के अनुसार, कुछ कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपी उन्हें धमका रहा था।


इस निर्मम हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लगातार संध्या के गले पर वार करता दिख रहा है। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। संध्या की मां और दादी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने अपनी असहायता जताई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद डॉक्टरों को मानसिक आघात की बात कहकर छुट्टी पर भेज दिया गया है।

पुलिस ने इसे “रेयर ऑफ द रेयरेस्ट” केस मानते हुए जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करने की बात कही है। पुलिस के अनुसार, संध्या और आरोपी के बीच सोशल मीडिया के ज़रिए दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंधों में बदली। लेकिन जब आरोपी को संध्या की किसी और से बातचीत की जानकारी मिली तो उसने यह क्रूर कदम उठाया।

Share:

  • बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को छह महीने की जेल की सजा, इस मामले में कोर्ट ने ठहराया दोषी

    Wed Jul 2 , 2025
    डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई है. अदालत (Court) ने उन्हें अवमानना मामले (Contempt Case) में दोषी ठहरा दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने सजा के फैसले की घोषणा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved