वाशिंगटन (Washington)। सोने-चांदी, लोहा और जस्ता जैसी बहुमूल्य धातुओं का भंडार (precious metals reserves) रखने वाले एस्टरॉइड 16Psyche पर जा रहा नासा का मिशन फिलहाल स्थगित (Mission postponed for now) कर दिया गया है, ऐसा क्यों किया गया फिलहाल तो ये साफ नहीं, लेकिन नासा ने मिशन को लांच करने के लिए नई तारीख निर्धारित कर दी है, अब यह मिशन 12 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 46 मिनट पर लांच होगा जो तकरीबन छह साल का सफर पूरा करके 2029 में साइकी क्षुद्रग्रह पर पहुंचेगा। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह ब्रह्मांड के सबसे अमीर क्षुद्रग्रहों में से एक है, यदि धरती के सभी लोगों में इसकी बहुमूल्य संपदा को बांट दिया जाए तो दुनिया का हर शख्स अरबपति हो सकता है।
नासा आगामी 5 अक्टूबर को एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्पेस X के माध्यम से साइकी मिशन लांच करने वाला था. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन एन वक्त पर नासा ने इस मिशन को एक सप्ताह के लिए टाल दिया. इसके लिए नासा की ओर से तर्क दिया गया है कि मिशन को लांच करने से पहले रॉकेट के थ्रस्टर्स को नियंत्रित करने वाले मापदंडों को रीचेक किया जा रहा है।
नासा की ओर से भेजा जा रहा मिशन साइकी 6 साल बाद यानी 2019 में इस क्षुद्रग्रह पर पहुंचेगा. नासा के वैज्ञानिक इसकी कोर का अध्ययन करेंगे, ताकि ये पता लगाया जा सके कि अरबों साल पहले धरती की संरचना कैसे हुई थी. वैज्ञानिक ये समझने का प्रयास करेंगे की इस क्षुद्रग्रह के कोर की गतिशील प्रक्रियाएं क्या हैं जो चट्रटानों का निर्माण करती हैं, चूंकि धरती बहुत बड़ा ग्रह है और इसकी कोर वैज्ञानिकों की पहुंच से काफी दूर है, इसीलिए इस रिसर्च के लिए 16 साइकी को चुना गया है, क्योंकि इसकी संरचना धरती की संरचना से काफी मेल खाती है।
साइकी मिशन को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लांच किया जाएगा. इसकी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए स्पेस एक्स और नासा के वैज्ञानिकों ने हाल ही में मुलाकात की थी और मिशन को लेकर नया अपडेट जारी किया था। इसी दौरान इस बात का ऐलान किया गया था कि 5 अक्टूबर को लांच होने वाले मिशन को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए अंतिम परीक्षण किया जा रहा है, ताकि इस लंबे मिशन के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या न आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved