वाशिंगटन। Moon Mission Artemis-1ईंधन रिसाव के कारण दूसरी बार मून मिशन आर्टेमिस-1 (Moon Mission Artemis-1) की लांचिंग न होने पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (american space agency nasa) ने दोनों नाकामियों की समीक्षा करने का फैसला लिया है। शनिवार को दूसरी बार भी रॉकेट में तकनीकी खराबी (technical fault in rocket) के बाद अब 6 सितंबर तक आर्टेमिस-1 को लांच करना बेहद मुश्किल लग रहा है।नासा ने कहा कि दूसरे लांच प्रयास के दौरान इंजीनियरों ने एसएलएस रॉकेट से तरल हाइड्रोजन को भरने और निकालने के लिए उपयोग की जाने वाली 8-इंच लाइन के आसपास के ग्राउंड साइड और रॉकेट साइड प्लेट्स के बीच रिसाव देखा गया। उन्होंने कहा कि सील को फिर से लगाने के तीन प्रयास असफल रहे, लेकिन रॉकेट सुरक्षित रहा। इंजीनियरों ने फैसला लिया है कि अब वे सितंबर की शुरुआत में लांचिंग के प्रयास नहीं करेंगे। स्पेस एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि अगले कई दिनों में इंजीनियरों की टीमें लांच पैड 39बी पर रिसाव के क्षेत्र तक पहुंच स्थापित करेंगी।
नासा का यह मिशन चंद्रमा और मंगल ग्रहों पर इंसानों को भेजने की महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़ा हुआ है। इस मिशन का पहला लक्ष्य अंतरिक्ष में इंसानों को भेजने से पहले अहम जानकारियां जुटाना है ताकि आर्टेमिस-2 और आर्टेमिस-3 में इंसानों को चांद और मंगल ग्रहों पर आसानी से भेजा जा सके! (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved