
नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) आज फिर अपने मून मिशन Artemis 1 को लॉन्च करने वाला था, लकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही रॉकेट में तेल रिसाव (oil leakage) की वजह से लॉन्च नहीं हो सका. काउंटडाउन से ठीक पहले रॉकेट में तेल रिसाव होने की वजह से उसकी लॉन्चिंग (launching) फिलहाल के लिए टाल दी गई है.
पांच दिन पहले तकनीकी परेशानी की वजह से इस रॉकेट को चांद पर भेजने की पहली कोशिश नाकामयाब रही थी. हालांकि आज भी नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन रॉकेट दूसरे लॉन्च प्रयास से पहले ईंधन रिसाव की चपेट में आ गया. आर्टेमिस मिशन के डिप्टी मैनेजेर (Mike Sarafin) ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात किए गए टेस्ट से पता चला है कि तकनीशियनों ने फ्यूल लीक करने वाली एक लाइन की मरम्मत की है. इसी वजह से नासा का इसे 5 दिन पहले सोमवार को चंद्रमा पर लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेशन कामयाब नहीं हो पाया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved