
डेस्क: फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ‘ब्लू घोस्ट मिशन 1’ रविवार (2 मार्च) को ET के मुताबिक 3:34 बजे के करीब चांद के अनछूए सतह पर पर लैंडिंग करने की कोशिश करेगा. ब्लू घोस्ट का लक्ष्य चांद के उत्तर-पूर्वी भाग में मैरे क्रिसियम के वोल्कैनिक फीचर मोन्स लैट्रेइल के पास एक साइट है. अगर यह लैंडिंग सफल होती है तो ब्लू घोस्ट मिशन 1 ये सफलता हासिल करने वाला दूसरा प्राइवेट लैंडर बन जाएगा.
फायरफ्लाई कंपनी ने शनिवार (1 मार्च) की शाम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में कंपनी ने बताया कि फ्लाइट कंट्रोलर्स ने स्पेसक्राफ्ट को ऑर्बिट से नीचे लाने के लिए महत्वपूर्ण मैनुवर को शुरू कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि इस मिशन को ‘घोस्ट राइडर्स इन द स्काई’ नाम दिया गया है, जो चांद पर पहली कॉमर्शियल लैंडिंग के एक साल के बाद सामने आया है. यह चांद मिशन नासा के प्राइवेट इंडस्ट्री के साथ मिलकर लागत में कमी करने और आर्टेमिस का बढ़ावा देने की योजना का हिस्सा है. यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य चांद पर से ऐस्ट्रोनॉट्स को वापस लाना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved