img-fluid

कल शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतरिक्ष स्टेशन पर जाएगा नासा का ड्रैगन केप्सूल

June 24, 2025

नई दिल्ली. नासा (NASA) ने मंगलवार को घोषणा की कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री (Indian Astronaut) ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए Axiom-4 मिशन अब 25 जून को लॉन्च किया जाएगा. ये मिशन भारत, हंगरी और पोलैंड के लिए अंतरिक्ष में वापसी का प्रतीक है.

एक्सियॉम-4 मिशन जो पहले 25 जून को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट पर भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे प्रक्षेपित होने वाला था. हालांकि, अब नासा ने मिशन के लॉन्च की नई तारीख का ऐलान कर दिया है.


नासा के बयान के अनुसार, ‘नासा, एक्सियॉम स्पेस और स्पेसएक्स ने एक्सियॉम मिशन-4 के लिए 25 जून, बुधवार को सुबह 2:31 बजे EDT (भारतीय समयानुसार 12:01 बजे) प्रक्षेपण किया जाएगा.’

एक्सिओम-4 मिशन का नेतृत्व कमांडर पेगी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें शुभांशु शुक्ला मिशन पायलट के रूप में शामिल हैं. हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपु और पोलैंड के स्लावोस उज़नांस्की-विस्निएव्स्की मिशन विशेषज्ञ के रूप में इस दल का हिस्सा हैं.

कब-कब टला मिशन
एक्सियॉम मिशन-4 का लॉन्च कई बार टाला जा चुका है. मूल रूप से ये मिशन 29 मई को लॉन्च होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही तकनीकी खराबी के चलते मिशन को 8 जून तक के लिए टाल दिया गया था. फिर 9, 10 और 11 जून के लिए स्थगित कर दिया. इस देरी का कारण फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में लिक्विड ऑक्सीजन रिसाव और ISS के पुराने रूसी मॉड्यूल में रिसाव बताया गया था.

इसके बाद मिशन के लॉन्च को 19 जून और फिर 22 जून के लिए निर्धारित किया गया, लेकिन रूसी मॉड्यूल की मरम्मत के बाद आईएसएस के संचालन का मूल्यांकन करने के लिए इसे फिर से टाल दिया गया. अब नासा ने मिशन के लॉन्च की नई तारीख का ऐलान कर दिया है.

यह मिशन फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से प्रक्षेपित किया जाएगा. चालक दल स्पेसएक्स के नए ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर, फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा करेगा. नासा के अनुसार, निर्धारित डॉकिंग समय 26 जून, गुरुवार को सुबह 7 बजे EDT (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) है.

क्या है Axiom-4 मिशन
एक्सिओम मिशन-4 एक प्राइवेट स्पेस उड़ान है, जिसे एक्सिओम स्पेस, नासा और स्पेसएक्स मिलकर संचालित कर रहे हैं. इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर 14 दिन बिताएंगे, जहां वह माइक्रोग्रैविटी और जीव विज्ञान से जुड़े प्रयोग करेंगे.

Share:

  • पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस..

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी (Dilip Doshi Passes Away) नहीं रहे। उनका सोमवार (23 जून) को 77 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया। उन्हें कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest.) आया। वह सिर्फ चार साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में एक्टिव रहे। उन्होंने 1979 से लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved