img-fluid

नेशनल हेराल्डः ED ने कोर्ट को बताया- राहुल-सोनिया ने 2000 करोड़ की संपत्ति हड़पने के लिए रची साजिश….

July 03, 2025

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में बुधवार को एक विशेष अदालत (Special court) को बताया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (Associated Journals Limited.- AJL) की 2000 करोड़ की संपत्ति को हड़पने के लिए यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से साजिश रची थी। ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने अदालत में यह दलील दी है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक एसवी राजू ने अदालत से कहा, ”यंग इंडियन एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनाई गई, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी की 76% हिस्सेदारी थी। इस कंपनी ने कांग्रेस से लिए गए 90 करोड़ के कर्ज के बदले एजेएल के शेयर हासिल कर लिए। यह सारा लेन-देन कागज़ी था और इसका उद्देश्य केवल एजेएल की संपत्तियों पर कब्जा करना था।”

एजेएल कभी नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करता था। यह कंपनी वर्षों से नुकसान में चल रही थी, लेकिन उसके पास 2000 करोड़ से अधिक की संपत्ति थी। ED के अनुसार, यंग इंडियन के पास 50 लाख की भी क्षमता नहीं थी, फिर भी उसे 90 करोड़ का पूरा कर्ज ट्रांसफर कर दिया गया। राजू ने कहा, “अगर किसी के पास 2000 करोड़ की संपत्ति है और 90 करोड़ का कर्ज है तो वो संपत्ति बेचकर कर्ज चुका सकता है।” कोर्ट में कहा गया कि एजेएल और यंग इंडियन दोनों पर गांधी परिवार का पूरा नियंत्रण था।

एजेएल ने कांग्रेस से कर्ज लेकर उसे चुकाने की जगह यंग इंडियन को शेयर देकर कंपनी का स्वामित्व सौंप दिया। ईडी का आरोप है कि यह सारा प्लान गांधी परिवार को निजी लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया। कई नकली लेन-देन, बनावटी किराया रसीदें और फर्जी अग्रिम भुगतान वर्षों तक किए गए।

कोर्ट में क्या हुआ?
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत में बुधवार को यह सुनवाई हुई। ईडी ने दावा किया कि 2015 तक केवल राहुल और सोनिया गांधी ही एजेअल की संपत्ति और कामकाज के असली लाभार्थी थे। कांग्रेस की यह दलील कि एजेएल को नेहरू ने शुरू किया था। राजू ने कहा कि सिर्फ इससे संपत्ति हड़पने का अधिकार नहीं बनता।

Share:

  • बांग्लादेश ने 5 रन के अंदर गंवाए सात विकेट, श्रीलंका ने 77 रनों से जीता पहला मुकाबला

    Thu Jul 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । श्रीलंका(Sri Lanka) ने बुधवार को बांग्लादेश(Bangladesh) को पहले वनडे मुकाबले में 77 रनों से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान चरित असलंका(Captain Charith Aslanka) की शतकीय पारी के दम पर 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने दमदार शुरुआत की थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved