किसानों को भी साथ लिया, खातों की जानकारी मांगी, ताकि मुआवजा राशि पोर्टल के जरिए हस्तांतरित की जा सके, जल्द मौके पर रोड निर्माण भी हो जाएगा शुरूइंदौर। नेशनल हाईवे द्वारा पश्चिमी बायपास का निर्माण अब जल्द शुरू किया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्व में ही हो चुकी है। पिछले दिनों प्रशासन ने निजी जमीन मालिकों, किसानों के लिए मुआवजा राशि का अवॉर्ड भी पारित कर दिया, जो कि इंदौर जिले के लिए लगभग 800 करोड़ का है, तो पीथमपुर की जमीनों के लिए भी लगभग 200 करोड़ रुपए के अवॉर्ड कल पारित हो गए हैं। किसानों अपने खातों की जानकारी शीघ्र दें, ताकि पोर्टल के जरिए उनके खातों में यह राशि शिफ्ट हो सके।
नेशनल हाईवे ने पूरे 64 किलोमीटर में मार्किंग भी कर दी है, जहां पर रोड का निर्माण किया जाना है। इसके लिए पिलरों को लगाने के साथ मौजूदा पेड़ों पर भी पार्किंग की गई है और इसमें संबंधित किसानों को भी साथ लिया गया। इंदौर के लिए पश्चिमी के साथ पूर्वी बायपास का निर्माण भी अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मौजूदा बायपास पर अब यातायात लगातार बढ़ रहा है और यह शहरी सीमा में भी आ गया है, जिसके चलते आवासीय, व्यवसायिक और अन्य गतिविधियां लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते नेशनल हाईवे ने सिक्स लेन के पश्चिमी बायपास के निर्माण की प्रक्रिया को तेज किया है और कलेक्टर आशीष सिंह ने भी अपने सभी एसडीएम को लगाकर पहले तो सर्वे करवाया और उसके बाद भू-अधिग्रहण के लिए अवॉर्ड भी पारित करवा दिए।
देपालपुर, हातोद और सांवेर की जमीनें इस पश्चिमी बायपास के लिए अधिग्रहित की जा रही है और इंदौर और धार जिले की लगभग 1200 एकड़ से अधिक निजी और सरकारी जमीनें इसमें शामिल रहेगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी सुमेश बांझल के मुताबिक लगभग 800 करोड़ रुपए का अवॉर्ड जो इंदौर प्रशासन ने जारी किया उसके पश्चात धार कलेक्टर द्वारा भी लगभग 200 करोड़ रुपए का अवॉर्ड पारित हुआ है। इस तरह कुल 1000 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि इस सिक्स लेन में जिन किसानों की जमीनें आ रही है उनके खातों में नकद जमा कराई जाएगी। इसके लिए भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से सिंगल क्लिक के जरिए ही किसानों को उनके खातों में पैसा मिल जाएगा। लिहाजा उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द अपने खातों की जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि मुआवजा राशि उनके खातों में फटाफट जमा हो सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved