
नई दिल्ली । भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor of India) अजीत डोभाल (Ajit Dobhal) ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से मुलाकात की (Met) । रूस में भारत के दूतावास ने ये जानकारी दी । बता दें कि अजीत डोभाल मास्को में अफगानिस्तान पर बहुपक्षीय सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। रूस में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में काम जारी रखने पर भी सहमति बनी।
गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार को अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रूस पहुंचे हैं। इस मुलाकात पर दुंनिया भर के देशों की नजर बनी हुई है। क्योंकि लम्बे समय से रूस-यूक्रेन युद्ध चल रहा है। ऐसे में ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved