img-fluid

लताड़ के बाद नाटो चीफ के बदले सुर, कहा- हमने भारत को खोया नहीं है, करीबी संबंध बनाने की कर रहे कोशिश

September 27, 2025

न्यूयॉर्क । भारत (India) की लताड़ के बाद नाटो प्रमुख मार्क रुट (NATO chief Mark Rutte) के सुर बदले नजर आ रहे हैं। रुट ने हाल ही में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) को फोन किया और रूसी तेल के आयात को लेकर भारत पर अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव के मद्देनजर यूक्रेन पर रणनीति के बारे में पूछा। इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

अब एक इंटरव्यू के दौरान मार्क रुट ने कहा कि वे भारत से अच्छे संबंध बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और भारत को चीन या रूस के हाथों खोया नहीं है। नाटो महासचिव ने कहा, “नरेंद्र मोदी चीन में शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के साथ थे। लेकिन हमने अभी तक मोदी को नहीं खोया है और हम अभी भी भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए हैं।”


विवाद की शुरुआत: मोदी-पुतिन कॉल पर गलत दावा
विवाद की जड़ 25 सितंबर को नाटो चीफ द्वारा दिया गया एक बयान है। रुट ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर सीएनएन को बताया कि ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ का रूस पर ‘‘बड़ा प्रभाव’’ पड़ रहा है और नई दिल्ली पुतिन से फोन पर बात कर रही है। नाटो प्रमुख ने दावा किया, ‘‘और नरेन्द्र मोदी उनसे यूक्रेन पर अपनी रणनीति बताने के लिए कह रहे हैं क्योंकि भारत पर टैरिफ का असर पड़ रहा है।’’

इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसी ‘‘अटकलें या लापरवाही भरी’’ टिप्पणियां, जो प्रधानमंत्री मोदी को किसी भी तरह से गलत तरीके से पेश करती हैं या ऐसी बातचीत होने का दावा करती हैं, जो कभी हुई ही नहीं, ‘‘अस्वीकार्य’’ हैं। भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की निरंतर खरीद को उचित ठहराते हुए जायसवाल ने कहा कि इस मामले में कोई ‘‘दोहरा मापदंड’’ नहीं हो सकता। उन्होंने यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में कही।

जायसवाल ने कहा कि नाटो प्रमुख का बयान ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत और पूरी तरह से बेबुनियाद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किये जा रहे तरीके से कभी भी राष्ट्रपति पुतिन से बात नहीं की। ऐसी कोई बातचीत हुई ही नहीं है।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम नाटो जैसे महत्वपूर्ण संगठन के नेतृत्व से सार्वजनिक बयानों में अधिक जिम्मेदारी और सटीकता बरतने की उम्मीद करते हैं।’’

Share:

  • मणिपुर समेत नॉर्थ ईस्ट के इन राज्यों में बढ़ाई गई AFSPA की अवधि, केन्द्र ने की घोषणा

    Sat Sep 27 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने बीते कुछ समय से हिंसा का सामना कर रहे मणिपुर (Manipur) सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों (Northeast States) में AFSPA की अवधि को बढ़ाने की घोषणा की है। मणिपुर के अलावा नगालैंड और अरुणाचल (Nagaland and Arunachal) के कुछ हिस्सों में भी AFSPA की अवधि को बढ़ा दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved