कीव। यूक्रेन को नाटो (Nato) की सदस्यता मिलेगी या नहीं इस सवाल को लेकर नाटो के सदस्य देशों में अलगाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ ट्रंप के नेतृत्व में संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन (America-Ukraine) को सदस्यता देने से इनकार कर चुका है तो वहीं आज बी9 और नार्डिक देशों की बैठक के बाद कई नाटो देशों ने कहा कि वह यूक्रेन की सदस्यता के लिए अपने समर्थन पर प्रतिबद्ध हैं। इन देशों में सबसे मुख्य नाम पोलैंड, रोमानिया और लिथुआनिया का है।
बैठक के बाद इन देशों के नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम नाटो सदस्यता सहित पूरे यूरो अटलांटिक को एक करने और यूक्रेन को अपना समर्थन देने की बात पर प्रतिबद्ध हैं। अन्य स्वतंत्र देशों की तरह यूक्रेन को भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था चुनने और बाहरी हस्तक्षेप से मुक्त होकर अपने भविष्य को तय करने का अधिकार है।”
आपको बता दें रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी यूक्रेन में शांति के लिए सबसे पहली शर्त के रूप में इसी बात को रखा है कि पश्चिमी देश इस बात को लिखकर दें कि वह पूर्व की तरफ नाटो का विस्तार करना बंद कर देंगे। इसके अलावा वह रूस के ऊपर लगाए गए कई प्रतिबंधों को भी हटा दें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved