
नई दिल्ली। छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) कैंसर से लड़ रहे हैं. 77 साल की उम्र में भी दर्शकों का मनोरंजन करते रहे एक्टर घनश्याम के गले पर कुछ स्पॉट्स दिखे थे जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया. इसी साल अप्रैल में उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद से फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) के परिवार ने कीमोथैरिपी सेशन्स शुरू करा दिए हैं और फैंस भी चाहते हैं कि सबके चहेते ‘नट्टू काका’ (Nattu Kaka) जल्द ही ठीक होकर एक बार सभी के बीच लौटें. हालांकि इसी बीच ये भी खबर आ रही है कि नट्टू काका (Nattu Kaka) ने अपनी आखिरी ख्वाहिश शेयर की है. उन्होंने बताया है कि यदि उनका निधन होता है तो वह मेकअप पहने हुए मरना चाहते हैं. इतना ही नहीं नट्टू काका (Nattu Kaka) ने यह भी कहा है कि वह अपनी आखिरी सांस तक काम करते रहना चाहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved