नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत (price in international market) में तेजी के बाद सरकार ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमत (Natural gas price) में 62 फीसदी का इजाफा (hiked by 62 percent) किया है। सरकार के इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और उर्वरकों के दाम में भी तेजी आने के आसार बढ़ गए हैं। गौरतलब है कि प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल उर्वरक, बिजली उत्पादन और वाहन ईंधन सीएनजी में तब्दील करने में किया जाता है।
आधिकारिक आदेश के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी कंपनियों को नामांकन आधार पर आवंटित क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत एक अक्टूबर, 2021 से अगले 6 महीने के लिए 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी। गहरे सागर जैसे कठिन क्षेत्रों में स्थित क्षेत्रों से उत्पादित गैस के दाम 6.13 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved