img-fluid

अंडमान सागर में मिला नेचुरल गैस का भंडार, इनमें 87 फीसदी मीथेन

September 27, 2025

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को अंडमान सागर (Andaman Sea) में नैचुरल गैस (Natural Gas Reserves) मिलने का ऐलान किया है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह खोज अंडमान द्वीप समूह की पूर्वी तट रेखा से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री विजयपुरम के 2 कुएं से हुई है। इसकी कुल जल गहराई करीब 295 मीटर है और लक्षित गहराई करीब 2650 मीटर है। शुरुआती परीक्षण के आधार पर प्राकृतिक गैस के नमूने मिले हैं, जब इनका परीक्षण किया गया तो इनमें 87 फीसदी मीथेन पाया गया है।


सोशल मीडिया साइट पर इसका ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, “इस गैस भंडार का आकार कितना बड़ा है, या यह हमारे लिए कितना सुलक्ष होगा। इसका पता आने वाले कुछ महीनों में और भी ज्यादा गहराई से चल जाएगा, लेकिन अंडमान बेसिन में हाइड्रोकार्बन की उपस्थिति का पता चलना, हमारे उस विश्वास का पुष्ट करता है, जिसकी वजह से हम लंबे समय से इस अभियान को चला रहे हैं। हमारा शुरुआत से ही यह विश्वास था कि अंडमान बेसिन प्राकृतिक गैस से भरा हुआ है क्योंकि इस बेल्ट पर म्यांमार से लेकर इंडोनेशिया तक खोजें हो चुकी हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने यहां पर इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार गहरे पानी मिशन के अनुरूप तेजी से काम कर रही है। इस मिशन का उद्देश्य कई गहरे पानी के कुओं के माध्यम से अपतटीय हाइड्रोकार्बन भंडारों का पता लगाना है। उन्होंने लिखा, “यह खोज हमें गहरे पानी के विशेषज्ञों के साथ अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद करेगी और अमृत काल के माध्यम से हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।”

Share:

  • संसद की स्थायी समितियों का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानें किन्हें मिलेगा फायदा...

    Sat Sep 27 , 2025
    नई दिल्ली. संसद (Parliament) की स्थायी समितियों (standing committees) का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी चल रही है. लिहाजा इस कार्यकाल (tenure) को एक साल से बढ़ाकर दो साल किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य समितियों को अधिक निरंतरता, गहराई से विधेयकों, रिपोर्टों और नीतिगत मामलों की जांच करने का अवसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved