img-fluid

गौतम गंभीर, शुभमन गिल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने लगाया बड़ा आरोप

August 04, 2025

डेस्क: इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच (Test Match) में पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के एक फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. उन्होंने खेल के चौथे दिन इन दोनों पर जमकर भड़ास निकाली है. दरअसल पांचवें टेस्ट मैच के खेल के चौथे दिन भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Bowler Akash Deep) को चोट लग गई थी. पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि टीम के पास एक ऐसा तेज गेंदबाज है जो पूरी तरह से फिट है लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट आधे फिट खिलाड़ियों को लगातार मौका दे रही है.


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, आप इंजेक्शन के साथ आकाश दीप को एक टेस्ट मैच में खिला रहे हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेंच पर बैठे हुए हैं. आपने उन्हें क्यों नहीं खिलाया? आधे फिट गेंदबाजों के साथ जाना गुनाह है. ये एक बहुत बड़ा क्राइम है.’

आकाश दीप की बात की जाए तो उन्हें ये चोट पांचवे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय लगी. इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने एक शॉट खेला जो सीधा आकाश दीप के पिंडली पर लगा और उन्हें काफी दर्द में देखा गया. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी आकाश से पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने इंजेक्शन लिया है. अब इसी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी बात कही है. अर्शदीप सिंह की बात की जाए तो उन्हें इस सीरीज में एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने इंडिया की ओर से व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अर्शदीप अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

Share:

  • Air India फ्लाइट में कॉकरोच की शिकायत पर एयरलाइन ने दी सफाई

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्ली। सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से मुंबई (Mumbai) आ रही एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (Flight) AI180 में दो यात्रियों (Passengers) को केबिन में कुछ छोटे कॉकरोच (Cockroaches) नजर आने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ा। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति को देखते हुए केबिन क्रू ने दोनों यात्रियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved