img-fluid

नौसेना में घोटाला: चार राज्यों के 30 ठिकानों पर सीबीआई का छापा

July 31, 2020


नई दिल्ली। नौसेना में फर्जी बिल के जरिए घोटाले करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज चार राज्यों में एक साथ छापेमारी की है। खबर है कि सीबीआई की टीम दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक साथ 30 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पश्चिमी नौसेना कमान को आईटी हार्डवेयर की आपूर्ति के लिए जाली बिल बनाकर 6.76 करोड़ रुपये के घपले का आरोप है।
नौसेना के कैप्टन अतुल कुलकर्णी, कमांडर मंदार गोडबोले और आरपी शर्मा और पेटी ऑफिसर एलओजी (F&A) कुलदीप सिंह बघेल पर आरोप है कि इन लोगों ने कथित रूप से फर्जी बिल तैयार कर 6.76 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। अभी तक की खबर के मुताबिक छापेमारी के दौरान 10 लाख रुपये नकदी और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए है।
बता दें कि घोटाले का ये पूरा मामला पश्चिमी नौसेना का है। आईटी हाईवेयर की आपूर्ति के लिए आकस्मिक व्यय बिल के भुगतान के नाम पर फर्जी बिल के ​जरिए इस घोटाले को अंजाम दिया गया था। इस पूरे मामले की रक्षा मंत्रालय की ओर से आंतरिक जांच की जा चुकी है। इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी 23 अक्टूबर 2019 को सीबीआई को दी। रक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
सीबीआई से जुड़े अधिकारियों को कहा है कि अभी तक की जांच से ऐसा लगता है कि यह घोटाला 6.76 करोड़ से बड़ा सकता है। मामले की जांच की जा रही है। जिन बिल के लेकर घोटाला किया गया है उसके अलावा भी पुराने बिलों की जांच की जा रही है।

Share:

  • Rajasthan Political Drama: कांग्रेस विधायकों के लिए चार्टर प्‍लेन तैयार

    Fri Jul 31 , 2020
    अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को तीन विमानों से भेजा जाएगा जैसलमेर जयपुर। राजस्थान में सत्ता का संग्राम तेज होता जा रहा है। विधानसभा सत्र की हलचल के बीच अब विधायकों को शिफ्ट करने की खबर सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, सचिन पायलट गुट के बाद अब गहलोत खेमे के समर्थक विधायकों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved