
नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान(India-Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया(Social media) पर एक भड़काऊ वीडियो(provocative video) पोस्ट करने वाले नवाज नामक युवक को बेंगलुरु पुलिस(Bengaluru Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर बम गिराने की बात कही थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो में नवाज यह सवाल करता नजर आया कि “पाकिस्तान ने अब तक प्रधानमंत्री के घर पर बम क्यों नहीं गिराया।”
वीडियो को भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी करार देते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को बेंगलुरु के बंडेपल्या इलाके में स्थित एक पीजी से गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि नवाज मूल रूप से इलेक्ट्रॉनिक सिटी का रहने वाला है और पेशे से कंप्यूटर मैकेनिक है। गिरफ्तारी के बाद उसे परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नवाज पर पहले से ही टुमकुर जिले में एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस) एक्ट के तहत एक मामला लंबित है। पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि उसने ऐसा वीडियो क्यों पोस्ट किया और उसके पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बानोत ने कहा, “उसने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ नहीं किया गया है और उनके घर पर बम गिराया जाना चाहिए। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।”
यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब कुछ ही हफ्ते पहले कर्नाटक के मेंगलुरु में ‘निच्छू मेंगलुरु’ नामक फेसबुक यूजर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। उस पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को उचित ठहराने का आरोप लगा था। उल्लाल के एक निवासी की शिकायत पर दक्षिण कन्नड़ जिले की पुलिस ने 25 अप्रैल को यह मामला दर्ज किया था। आरोपी पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दंगा भड़काने और अशांति फैलाने का आरोप लगाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved