img-fluid

Pakistan जल्‍द लौटेंगे नवाज शरीफ , PM बनते ही शाहबाज ने दिया ये आदेश

April 13, 2022


इस्‍लामाबाद ।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) जल्द ही स्वदेश लौटेंगे. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने तत्काल राजनयिक पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया है.

सूत्रों ने कहा है कि नवाज शरीफ ईद के बाद राजनयिक पासपोर्ट पर स्वदेश लौटेंगे. बताया यह भी जा रहा है कि वतन वापसी के बाद नवाज शरीफ को सीधे जेल जाना होगा.

उधर, पीएमएल-एन के नेताओं का कहना है कि अभी भी तय नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले महीने ईद के बाद लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे या अपने डॉक्टरों से यात्रा की अनुमति मिलने अथवा भ्रष्टाचार के लंबित मामलों में देश की अदालतों से राहत मिलने पर वह ऐसा करेंगे.



दरअसल, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) में पार्टी सुप्रीमो की वापसी और उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ के देश के नए प्रधानमंत्री बनने के बाद तीन बार के प्रधानमंत्री की अपेक्षित वापसी पर बहस शुरू हो गई है. पीएमएल-एन के सांसद जावेद लतीफ ने दावा किया है कि शरीफ ईद के बाद देश लौट आएंगे, जो मई के पहले सप्ताह में मनाई जाएगी. वहीं पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि शरीफ की वापसी पर कुछ भी तय नहीं है जब तक कि उन्हें डॉक्टर द्वारा यात्रा करने के लिए फिट घोषित नहीं किया जाता है.

पनामा पेपर्स मामले में जुलाई 2017 में उच्चतम न्यायालय द्वारा पद से हटाए जाने के बाद से 72 वर्षीय शरीफ के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू किए गए थे. नवंबर 2019 में, लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें चार सप्ताह के लिए इलाज को लेकर विदेश जाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद शरीफ लंदन के लिए रवाना हो गए.

उन्होंने लाहौर उच्च न्यायालय को चार सप्ताह के भीतर कानून और न्याय की प्रक्रिया का सामना करने के अपने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए या डॉक्टरों द्वारा यात्रा करने के लिए उन्हें स्वस्थ और फिट घोषित करने पर पाकिस्तान लौटने का हलफनामा दिया था. शरीफ को अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में भी जमानत दी गई थी, जिसमें वह लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे. तोशाखाना मामले में अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है.

Share:

  • पीएम को लिखा एक गरीब ने पत्र, जब मिल गया उसे घर और फिर उसे मिला प्रधानमंत्री का ये जवाब

    Wed Apr 13 , 2022
    नई दिल्ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh) के सागर (Sagar) जिले के एक गरीब व्यक्ति ने पत्र लिखकर पीएम को आवास योजना (Pm Awas Yojana) के लिए बधाई दी थी. पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गरीब व्‍यक्‍ति को मकान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई दी है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved