img-fluid

नवाज शरीफ की दोष सिद्धि रद्द होने की संभावना, शहबाज सरकार में विचार जारी, नए सिरे से कोर्ट जा सकेंगे पूर्व पीएम

May 03, 2022


इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ सरकार भ्रष्टाचार मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की दोष सिद्धि को रद्द करने या निलंबित करने पर विचार कर रही है। ऐसा इसलिए ताकि मौजूदा पीएम के भाई नवाज को अदालत में नए सिरे से याचिका दाखिल करने का मौका मिल सके।

तीन बार देश के पीएम रह चुके नवाज फिलहाल लंदन में हैं। उन्हें लाहौर उच्च न्यायालय ने नवंबर 2019 में उपचार कराने के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। पूर्व पीएम इमरान खान की सरकार ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के कई मामले चलाए थे।


डॉन अखबार ने गृहमंत्री सनाउल्लाह के हवाले से बताया कि संघीय और पंजाब प्रांत की सरकार के पास ही ये अधिकार हैं कि वह किसी अभियुक्त की सजा रद्द अथवा निलंबित कर सकती है और उसे इस बात का मौका दे सकती है कि वह पूर्व के किसी मामले में गलत सजा सुनाए जाने के विरुद्ध अदालत में नए सिरे से जा सकता है।

पीएम के बेटे के शपथ ग्रहण को पंजाब गवर्नर ने बताया अवैध
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर उमर चीमा ने पीएमएल-एन नेता और पीएम शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज शरीफ पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने हमजा द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ को अवैध बताते हुए उन्हें फर्जी सीएम बताया है। चीमा ने कहा, मेरे द्वारा उस्मान बुजदार के इस्तीफे को खारिज करने के बाद हमजा का शपथ ग्रहण अवैध था।

Share:

  • बेटी की शादी के सपने को आग ने किया खाक, बारात के एक दिन पहले ही घर हो गया राख

    Tue May 3 , 2022
    सतना. सतना (Satna) के करही गांव में बेटी की शादी का सपना नरवाई की आग ने भस्म कर दिया. संकट से घिरे परिवार की मदद के लिए जब प्रशासन आगे नहीं आया तो समाजसेवियों ने गरीब की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. धीरे धीरे दर्जनों हाथ बढ़े और 3 मई को बेटी की बारात आएगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved