मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के दौर लगातार चल रहे हैं। इन तमाम विवादों से फिल्म (The Kerala Story)को फायदा ही हुआ है। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद भी अभी देश के कुछ राज्यों में इसे लेकर विवाद चल रहा है। अब इस फिल्म को लेकर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की कहानी बताती है कि कैसे केरल में हिंदू और ईसाई लड़कियों को प्यार में फंसाया जाता है और उनका धर्मांतरण कराया जाता है। फिर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में भर्ती करने की कहानी दिखाई गई है। हालांकि, आरोप लगाया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। कुछ ने फिल्म में दिखाई गई बातों पर सवाल उठाए हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, सिद्धि इडनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved