
न्यूयॉर्क। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने घोषणा की है कि 48 खिलाड़ी प्रारंभिक ‘रिटर्न-टू-मार्केट परीक्षण चरण’ के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एनबीए ने एक बयान में कहा कि 24 से 30 नवंबर तक 546 खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया।
बयान में कहा गया है, “एनबीए के खिलाड़ी पिछले सप्ताह भर में एक लीग-वाइड परीक्षण कार्यक्रम में लौट आए, जिसमें 24-30 नवंबर के बीच परीक्षण शुरू हुआ, प्रारंभिक रिटर्न-टू-मार्केट परीक्षण चरण के दौरान 546 खिलाड़ियों में से 48 का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है।” एनबीए ने कहा कि जिन खिलाड़ियों का शुरुआती चरण के दौरान कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है, वे अब आइसोलेशन में हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved