सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस तक पहुंच गई है। पिछले कुछ दिनों की पड़ताल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने जांच का दायरा बढ़ाया तो ड्रग्स केस में बड़े नाम जुड़ते चले गए। एनसीबी की टीम को कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ़ सबूत मिले हैं। इस मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के 85 गैजेट्स की जांच जा रही है। एनसीबी ने इन गैजेट्स को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब्स में भेजा है। एनसीबी ने जिन सितारों के गैजेट्स को जांच के लिए लिया है, उनमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल, श्रद्धा कपूर और दिग्गज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शामिल हैं। इनके अलावा भी कई लोगों के लैपटॉप और मोबाइल्स को जांच के लिए लिया गया है।
अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लैब में 30 गैजेट्स की जांच हो चुकी है और उन्हें वापस कर दिया गया है। इनसे लिए गए डेटा का जांच के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इनके अलावा 25 ड्रग्स के सैंपल्स की भी जांच की जा रही है।
साफ है कि गैजेट्स की जांच के चलते दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल और श्रद्धा कपूर समेत कई सिलेब्रिटीज की टेंशन बढ़ गई है। बीते 45 दिनों में गांधी नगर स्थित डायरेक्टोरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 85 गैजेट्स जांच के लिए भेजे हैं। लैब ने इन गैजेट्स से जो डाटा निकाला है, उनमें डिलीट किए गए वीडियो क्लिप, वीडियो क्लिप और चैट मेसेज शामिल हैं। इन गैजेट्स में दो लैपटॉप, कुछ पेन ड्राइव और टैबलेट्स शामिल हैं। एनसीबी की ओर से फॉरेंसिक लैब से आग्रह किया गया है कि वह फॉरवर्ड किए गए मेसेज और कॉल की पूरी चेन की जांच करे, जिससे ड्रग यूजर्स और तस्करों के बारे में पता लगाया जा सके।
हालांकि इन गैजेट्स से डाटा हासिल करने में भी एजेंसी को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि इनमें डाटा काफी ज्यादा है और डिवाइस सपोर्ट नहीं कर रही है। हाई सिक्योरिटी फीचर्स के चलते डाटा निकालने का काम आसान नहीं है और उन्हें निकालने के लिए कुछ अन्य उपकरणों का सामना करना पड़ रहा है। डाटा निकालने के लिए एजेंसी की ओर से इजरायल से खरीदे गए कुछ फॉरेंसिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विदित हो कि इस मामले में ईडी की ओर से ड्रग के इस्तेमाल, खरीद और सेवन की जानकारी एनसीबी को दिए गई थी। इसके बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है और 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इनमें बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved