
मुंबई। शरद पवार (Sharad Pawar) की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) से एक और नेता टूटने जा रहा है। चर्चा है कि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार (Founder Sharad Pawar) के गुट से अभिजीत पवार (Abhijeet Pawar) अब अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाली एनसीपी का दामन थामेंगे। फिलहाल वह एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र अव्हाड (शरद पवार ग्रुप) के निजी सहायक रहे हैं लेकिन अब इस खेमे से उनका मोहभंग हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही वह अजित गुट में शामिल होने जा रहे हैं।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब महाविकास अघाड़ी में खटपट है और शरद पवार सहयोगी शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के निशाने पर हैं। पिछले दिनों शरद पवार ने राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सम्मानित किया था, तब से उद्धव गुट उनसे नाराज बताया जा रहा है। दूसरी तरफ शरद पवार की पार्टी हालिया विधानसभा चुनावों में भतीजे अजित पवार की एनसीपी से कमतर साबित हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved